Lucknow City Transport: सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, आज से चलेंगी 42 नई इलेक्टिक बसे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanth) ने गुरुवार को 42 नई इलेक्ट्रिक बसों (Electric buses) को हरी झंडी दिखा कर राजधानी के लोगो को उपहार दिया हैं. इनमें से 34 बसे लखनऊ (Lucknow) के चार रूटों पर चलेंगी और 8 बसे कानपूर (Kanpur) में चलेंगे। जिससे करीब 15 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी, आने जाने में और दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आपको बता दे कि ,ये इलेक्ट्रिक बसें करीब 1 महीने से दुबग्गा डिपो (Dubagga depot) में खड़ी थी. जिनको मुख्यमंत्री जी ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर राजधानी की सड़को पर चलने की अनुमति देदी हैं.
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट (City Transport) के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस (Pallava Bose) ने बताया कि अभी लखनऊ के 22 मार्गों पर 105 ई-बसें चल रही हैं। इनसे रोजाना 35 से 40 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। अब सिटी ट्रांसपोर्ट में 34 और ई-बसें शामिल हो जाने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
नई बसों में आज से सफर किया जा सकेगा। इन्हें विराजखंड बस स्टैंड (Virajkhand Bus Stand) से पीजीआई वाया अहिमामऊ, लू-लू मॉल, तेलीबाग रूट पर चलाया जाना था, लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया है। इसकी जगह लखनऊ से नैमिष का रूट जोड़ा गया है।
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News